रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
*सोहरा मे हुए हत्या पर बड़हरा विधायक का कड़ा रूख, आरा सदर अस्पताल पहुंचे।उन्होने हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होने तुरंत पुलिस अधीक्षक से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।उन्होने कहा कि घटना के बारे में सरैया थाना को पहले से सुचना मिलने के बाद भी थाना द्वारा घटना को रोकने का कोई प्रयास नही किया गया। उन्होने पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए कहा कि सरैया थाना के थानेदार को तुरंत वहाँ से हटाए और इसके साथ सभी स्टाफो को वहाँ से हटाया जाए। सरैया थाना के लापरवाही से पहले भी बहुत घटना हो चुकी है।इसलिए इस पर जल्द कार्यवाही की जाएँ। वहाँ के आम जनता में आक्रोश है।जब अपराधी चिन्हित हो चुका है तो उसकी गिरफ्तारी जल्द हो।
बड़हरा विधायक ने मृत के परिजन और जनता को समझाते हुए कहा कि घटना पर जल्द कारवाई होगा।




