पुलिस को धक्का देकर हाजत से फरार हुआ बदमाश, प्रशासन में मचा हड़कंप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

:राजगीर थाना क्षेत्र में एक कैदी के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार दशरथ कुमार नामक कैदी को कोर्ट ले जाने के लिए हाजत से बाहर निकाला जा रहा था। इसी दौरान उसने होम गार्ड के जवान को धक्का देकर भागने में सफलता हासिल कर ली।
घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदी की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जाएगी। यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। इसी तरह का एक और लापरवाही का मामला सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां मेडिकल के लिए ले पुलिस के द्वारा यू ही हथकड़ी सहित छोड़ दिया गया था हालांकि यह कैदी भाग नहीं सका लेकिन यहां भी पुलिस की लापरवाही साफ साफ देखी जा सकती है। बताया जाता है कि इस आरोपी को अपहरण कर दुष्कर्म करने की आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें