मोकामा गोलीबारी कांड पर प्रश्न सुनते ही भड़के ललन सिंह, विपक्ष को लताड़ा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार!


केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कई मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के प्रस्ताव का समर्थन किया, दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और मोकामा की घटनाओं को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया।

विस्तृत रिपोर्ट:
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात कही थी। ललन सिंह ने कहा,
“मांझी जी ने जो कहा, बिल्कुल सही कहा। यह उनका प्रस्ताव है और यह पूरी तरह सही है।”

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,
“आम आदमी पार्टी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है। आप पूर्वांचल के लोगों से पूछ लीजिए, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का जाना तय है।”

मोकामा की घटनाओं का लिंक अपने नाम से जोड़ने पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,
“कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? क्या आप जोड़ रहे हैं? विपक्ष का यही काम है। यह उनका धंधा है, मेरा नहीं।”

वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, ललन सिंह ने कहा,
“नीतीश कुमार अपना काम कर रहे हैं। विकास का काम तेजी से हो रहा है। तेजस्वी यादव को बोलने दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

बाइट:
ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार

Leave a Comment

और पढ़ें