रिपोर्ट- अमित कुमार!
–वहीं राजद के बाद कांग्रेस ने भी यूनियन सिविल कोड को लेकर जमकर वर्तमान एनडीए सरकार पर निशाना साधा । कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि UCC उत्तराखंड में एक प्रयोग पायलट प्रोजेक्टहै । जो बिना आम सहमति के बना है । एकरूपता का मतलब है समान रूप से । जब आम सहमति है नहीं तब सामान्ता कहां । UCC का मतलब ही होता है एक साथ समान रूप से लागू करना । मगर वर्तमान मौजूदा सरकार एक साथ समान रूप से इसे लागू नहीं कर रही बल्कि सिर्फ एक राज्य में लागू कर रहे हैं । बिना आम सहमति की जनता के साथ आप बेईमानी कर रहे हैं।
बाइट :- आनंद माधव , प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस।।