रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल:- कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा सुपौल प्रखंड अन्तर्गत रामदत्तपट्टी, नेमुआ, कोशी बांध, बकौर भेजा पुल तक पथ का निरीक्षण किया गया। ततपश्चात् घुरघुर चौक से बाबा तिलेश्वर स्थान होते हुए सुखपुर तक पथ का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सुपौल जिला में दिनांक 20.01.2025 को प्रगति यात्रा के दौरान बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क के चौड़ीकरण की घोषण की गयी थी। उक्त घोषणा के आलोक में सुखपुर से बकौर तक सड़क को 07 मीटर तथा तिलेश्वरनाथ मंदिर के आगे से लिंक रोड को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जो घुरघुर चौक तक जाएगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सुपौल को उक्त कार्य हेतु शीघ्र डी0पी0आर0 तैयार कर अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सुपौल एवं अन्य उपस्थित थे।