रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल:- कौशल कुमार, जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, सुपौल एवं शशि शेखरम्, जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त अवसर पर सुश्री वशुंधरा प्रियदर्शनी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक-01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के पणधारी विभागों द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों तक जाकर आमजनों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों के द्वारा वाहन नहीं चलाये जाने आदि अन्य यातायात नियमों के पालन करने सहित सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने हेतु जागरूक करेगा।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुपौल जिलान्तर्गत आज हेलमेट विक्रेताओं द्वारा बिक्री किए जा रहे हेलमेट की भी जांच की जा रही है जिसमें बिना मानक वाले हेलमेट की बिक्री पर चेतावनी जारी करते हुए उनसे जुर्माना आदि की भी वसूली की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया कि वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, प्री-हॉस्पीटल ट्रेनिंग, फिटनेस जांच कैम्प आदि का आयोजन किया जा रहा है।