राजधानी के बाढ़ थानाक्षेत्र में भीषण अग्निकांड, करीब आधा दर्जन घर राख!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– एक घर से फैली आग और आधा दर्जन घर राख!

– बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत दयाचक के बाजिदपुर नया टोला में झोपडी नुमा घर में आग लगने से बड़ी नुकसान होने की संभावना है।आग की लपट इतनी तेज थी कि आस पास के करीब आधा दर्जन झोपडी नुमा घर को देखते देखते अपनी जद में ले लिया।आस पास के लोगों ने पहले बाल्टी की पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिलता देख लोगों ने अग्निशामक दल को सूचना दिया , अग्निशामक ने दल पहुंच कर आग पर काबू पाया।हालांकि किसी तरह के जालमाल की नुकसान की,सूचना अभी नहीं है। झोपडी नुमा घर में सभी फेरी लगा कर कपड़ा बेचने वाले का परिवार रहता था।।नुकसान का आकलन किया जा रहा है।आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है!

Leave a Comment

और पढ़ें