सरेशाम बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या, घटनास्थल पर पहुँचे एसपी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

अपराधियों ने काफी करीब से मृतक को मारी थी दो गोली

एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण

सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एसआईटी का हुआ गठन

कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया ओवरब्रिज की घटना

आरा। सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर कुल्हड़िया फ्लाई ओवरब्रिज पर रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियो ने बाइक सवार युवक को गोली मार हत्या कर दी। उसे पैर और गर्दन में गोली मारी गई है। ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर पटना ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रामअयोध्या राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र है। सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल के पास जाम में खड़े ट्रक वालो से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इधर, दूसरी तरफ कोईलवर सीएचसी में पहुंचे कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने जख्मी का बयान लिया। युवक के रेफर होने के बाद कोइलवर और चांदी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुच साक्ष्य जुटाया। इस दौरान घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। इधर, सूत्रों ने बताया कि गोली लगने वाले युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह अपने नानी के घर सकड्डी मे रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राज घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि रविवार की संध्या कोईलवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर–2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें