पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आखिरकार अपने मन की पीड़ा निकाल ही दिया और एनडीए के लोगों को साफ तौर पर कहा कि हमारी ताकत को एनडीए के लोग कम समझ रहे हैं। यही कारण है कि मुझे झारखंड एवं दिल्ली के चुनाव में एक भी सीट नहीं दिया गया। बिहार में मैं भी मुसहर भूईंया का जिला स्तरीय सम्मेलन कर रहा हूं और अपनी ताकत का एहसास करा रहा हूं ताकि चुनावी वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में मुझे मेरी ताकत के मुताबिक सीट मिल सके। उन्होंने कहा कि मुसहर भूईंया कि जिस तरह से आबादी है उसे प्रकार से उसे भी अधिकार मिलनी चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा की बिहार विधानसभा में मैं 40 सीट और कम से कम 20 सीट की डिमांड किया हूं। 20 सीट से कम हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लेने को तैयार नहीं है। आने वाले अगले महीने में मैं पटना के गांधी मैदान में एक सभा करूंगा और अपनी ताकत का एहसास कराऊंगा। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुझे दिल्ली में दो-तीन सीट मिल जाती तो निश्चित तौर पर हमारी दल का परफॉर्मेंस अच्छी होती। जिस तरह से बिहार में हमारी पार्टी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है। इसी तरह से दिल्ली में भी मेरी पार्टी की परफॉर्मेंस अच्छी रहती।
जीतन राम मांझी यही नहीं रुके उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा बिहार में घूम-घूम कर मईयॉं बहन योजना के बारे में जो बताते चल रहे हैं उस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब वह सत्ता का सुख भोग रहे थे और उनके मां-बाप भी 15 साल शासन किया उस समय तेजस्वी प्रसाद यादव को ना मॉं का याद आया ना बहन याद आई। सिर्फ मलाई काटने में लगे हुए थे। अब बिहार के महिलाओं को बरगलाने का जो काम कर रहे हैं ।उसे बिहार की जनता बखूबी जान रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव चाहे कितना भी लोभ लालच बिहार के जनता को दे दें। बिहार की जनता उनके बिछाये जा रहे जाल में फंसने वाली नहीं है । जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के द्वारा जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भीड़ को देखकर जीतन राम मांझी एवं उनके दल के नेता काफी गदगद नजर आ रहे थे इस मौके पर बिहार के मंत्री एवं जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन पूर्व मंत्री सह विधायक अनिल कुमार देवेंद्र मांझी सम्मेलन के आयोजन एवं हिंदू हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा हम के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार पंपी शर्मा प्रभात भूषण श्रीवास्तव एसके सुनील सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे इस मौके पर कई लोगों ने हम पार्टी के सदस्य भी ग्रहण की।