रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
लूट के चंद घंटे बाद अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, डीएसपी जयनगर के नेतृत्व में घटना के चंद घंटे बाद हुई अपराधी की गिरफ्तारी
लूटे गए रुपए में से 2400, सहित कई मोबाइल, अपराध में प्रयुक्त मोबाइल, बाईक भी पुलिस ने किया बरामद। घटना के बाद क्षेत्र में फैल गई थी दहशत
ऐंकर– मधुबनी में लूट के चंद घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी। घटना 18 जनवरी 2025 को लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के धौरी पुल के पास 3 अपराधियों के द्वारा रात्रि के तकरीबन 8:30 बजे अंजाम दिया गया था। डीएसपी जयनगर के नेतृत्व में घटना के चंद घंटे बाद ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए रुपए में से 2400, सहित कई मोबाइल, अपराध में प्रयुक्त मोबाइल, बाईक भी पुलिस ने किया बरामद। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
मामले के उद्भेदन को लेकर जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने लदनियां थाना पर पत्रकारों को बताया कि 18 जनवरी 2025 को 3 अपराधियों के द्वारा रात्रि के तकरीबन 8:30 बजे मे योगिया गांव के निकट धौरी पुल के पास जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी लखपति सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह को अपराधियों ने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक और ₹5000 नगद लूट लिया गया।
इसके बाद घटना की सूचना पर जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लदनिया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार, के साथ एक पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संघन तलाशी छापेमारी और छानबीन शुरू कर दी गई।
छापेमारी के बाद पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबारी गोरियारी गांव से देव कुमार यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव को धर दबोचा। दीपक कुमार यादव के पास से लूटे गए ₹500 के दो नोट,
200 के 6 नोट और 100 के दो नोट, कुल 2400 सौ रुपए बरामद किए। साथ ही कई मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। अपराध में प्रयुक्त मोबाइल सहित कई अन्य मोबाइल फोन और बाईक भी पुलिस ने किया बरामद। पुलिस ने घटना के चंद घंटे के बाद ही वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली। वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है और छापेमारी जारी है। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।