रिपोर्ट- प्रशांत कुमार!
– बेगूसराय से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल बेगूसराय में मां का दाह संस्कार कर घर लौट रहे स्विफ्ट डिजायर कार से मृतका के पुत्र का गाड़ी के सामने नील गाय आ गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में जहां मृतक महिला की एक बेटे की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि मुख्यागिन देने वाला पुत्र और उसके दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए । पुरी घटना मंझौल थाना क्षेत्र के जमंगला गढ़ के पास की है। बताया जा रहा है कि छोड़ाही थाना क्षेत्र के परोरा गांव निवासी गीता देवी की मौत हो गई थी, जिसके बाद गीता देवी का दाह संस्कार सिमरिया गंगा घाट में किया गया था। दाह संस्कार के बाद गुरुवार के अहले सुबह करीब 4 बजे गीता देवी का दाह संस्कार कर सिमरिया से परिजन कार से वापस घर लौट रहे थे। तभी मझौल थाना क्षेत्र के जयमंलगढ़ के पास नीलगाय के चकमा दे देने से स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार पर सवार गीता देवी के पुत्र कौशल किशोर सिंह की मौत घटनास्थल पड़ी हो गई जबकि कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में किशोर कुमार सिंह, भावेश कुमार सिंह , गौतम कुमार और चालक रामप्रवेश यादव शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मंझौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार से सभी घायलों को निकाल कर इलाज के लिए शहर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
बाइट – परिजन