बाढ़ – कोचिंग से लौट रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत के बाद बवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

बाढ़ थाना अंतर्गत दाहौर गांव के पास NH-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान गंजपर गांव निवासी रितिक राज (19 वर्ष) के तौर पर हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवक शाम 7:00 बजे बाढ़ से कोचिंग के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी दाहौर गांव के पास बाढ़ की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। उनके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले आए, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वे अथमलगोला में एक सरकारी स्कूल में नवमी के छात्र थे। उनके पिता की भी कुछ महीने पहले मौत हो चुकी है।
सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने बताया कि युवक बाढ़ से घर लौट रहा था। उसी दौरान दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें