ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद

बांका जिला के रजौन प्रखंड इन दिनों चोर का सबसे मुफीद जगह बना हुआ है। जहां साल के शुरुआती दौर से लेकर साल के अंत तक दर्जनों चोरियां हुई। और पुलिस लगातार हवा में तीर मारती रही हां यह दीगर बात है कि रजौन पुलिस अब तक एक भी चोरी का उद्भेदन नहीं कर पाई। जहां साल के शुरुआत में चोरों ने रजौन के वीआईपी कॉलोनी सुनसान घर को अपना निशाना बनाया था। इसके बाद लगातार चोरों ने कई चोरी को बदस्तूर अंजाम दिया। बावजूद पुलिसया खुफिया तंत्र इतना कमजोर होना लाचार और बेबस सिस्टम को दर्शाता है।जो प्रखंड के आम जनमानस के जुबान पर बनी हुई है। इधर पुलिस पूरी रात गस्ती का दावा करती है।जबकि पिछले दिनों राजा पर मोड़ के पास हुई सीएसपी संचालक से लूट का उद्भेदन तो छोड़िए पुलिस के पास अब तक एक सुराग नहीं लग पाया है। अब ऐसे में लाजमी है पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठना और उठ भी रहे हैं प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिसिया सुस्ती रवैया के कारण अपराधियों और चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है।