रिपोर्ट:- विलियम जैकब

गिरिडीह : गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर थाना और अहिल्यापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर प्रशिक्षु IPS हारिश बिन जमा ने इस बात की जानकारी दी। बताया गया कि साइबर थाना कांड संख्या 49/20 के आरोपी जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी निजामुद्दीन अंसारी और मोहम्मद इस्तेखाल अंसारी को पहले अहिल्यापुर के पिपरासिंहा से दबोचा गया बाद में कांड संख्या 50/20 के आरोपी लाल देव प्रसाद मंडल और बालेश्वर यादव को पचम्बा थाना क्षेत्र के परियाना से गिरफ्तार किया गया। इन चारों आरोपियों के पास से 6 मोबाइल दो मोटरसाइकिल और एक पासबुक बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल, अहियापुर थाना प्रभारी प्रदीप महतो , पचम्बा थाना के एएसआई मनीष कुमार पंडित आदि मौजूद रहे।