:- अमित कुमार!
पटना,
आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने की ,यह अभियान 17 से 21 तारीख तक चलने की बात कही गई, देश मुक्त राज्य मुक्त पोलियो घोषित है,इसको देखते हुए आगे ऐसीबीमारी ना होइसको लेकरपल्स पोलियो अभियान के तहत पल्स पोलियो के टीके दिए जाएंगे,जिलाधिकारी ने कहा कि अपना पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 44 सी 45 मामले देखे गए हैंऐसे मेंभारत में पोलियोके प्रति सावधान होने की जरूरत है,वैसे मेरा देश और आज पोलियो मुक्त घोषित हुआ है लेकिन फिर ऐसा ना हो,इस अभियान के तहत आठ लाख बाईस हजार बच्चों को टीका देने का टारगेट है,
साढेचार हजार लोगों की टीम है जो लगभग 13 लाख घरों में जाकर बच्चों को पोलियो की टीका की दवा पिलाएंगे
बाइट – जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिह