रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
गोलियों से भुना
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भुना..युवक को खदेड़ चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम..दो गोली हाथ मे दो गोली सिर एवम अन्य जगहों पर लगी..इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे हुई मौत..पुलिस ने पांच खोखा और बदमाश का चप्पल किया बरामद..
साहेबगंज इलाके की घटना
मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ दिन पर दिन घटने के बजाय बढ़ते जा रहा है..हर दिन आपराधिक घटनाओं से लोग सहमे रहते हैं..मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज में इन दिनों अपराधियों का हौसला बढ़ता दिखाई दे रहा है।अपराधी जब जहां चाहे जिसे चाहे गोलियों से भून कर हत्या कर दे रहे हैं।बीते दिन पकड़ी बसारत में हत्या करने का मामला सुलझा भी नहीं था कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी निवासी राकेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र पुष्कर कुमार सिंह पर माई स्थान मंदिर के पास गोलियों से भून दिया।दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधियो ने पुष्कर को खदेड़ कर गोलियों से भून दिया..पुष्कर को दो गोली हाथ और दो गोली सिर एवम अन्य जगहों पर लगी है..
गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर उधर भागने लगे.मौके पर अफरा तफरी मच गई..वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए..सूचना पर पहुचे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी ले गए.जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया..ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई..
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच की..मौके से पांच खोखा बरामद किया है..पुष्कर सिंह भाई में अकेला था.।घटना के कारण पता नहीं चल सका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधियों ने बाइक से जा रहे पुष्कर माई पर ताबडतोड फायरिंग की.. अपराधियों ने खदेड़ कर पुष्कर को गोलियों से भून डाला.. पुष्कर के पिता राकेश सिंह भाड़ा पर पिकअप चला का परिवार का भरण पोषण करते हैं पुष्कर अपने-अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था
वहीँ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।हमलोग सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।मानवीय और तकनीकी सूचनाओं किका संकलन कर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।वहीँ कुछ लोगों में चर्चा है कि वह शराब का धंधा कर रहा था।वह आर्म्स एक्ट में भी एक बार जेल भी गया था।चर्चा ये भी है कि वह पूर्व में विवाद में रहता था।पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया है।बताया जा रहा है कि मृतक को एक गोली सिर में और एक एक दोनों हाथों में गोली लगी है।
बाउट-कुमार चंदन,एसडीपीओ