संवाददाता :- विकास कुमार!
– पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान।माननीय प्रधानमंत्री का पैर छुना मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सम्मान देने का किया काम। इसपर राजनीति करना दुःखद बात है।
:- बिहार के दरभंगा में जिस तरह से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैर छूने का काम किये थे जिसको लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है।इसी कड़ी में आज सहरसा पहुंचे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने।उन्होंने कहा की पैर छूने पर हम समझते हैं राजनीतिक करना काफी दुःखद है ।जिस तरह से कल बिहार में खासकर उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ा काम हुआ है।और माननीय प्रधानमंत्री जी खुद से आकर के शिलान्यास करने का काम किये बिहार में दूसरा एम्स का।हम समझते हैं करोड़ो लोगों के जन भावनाओं का उन्होंने सम्मान किया।
,, माननीय मुख्यमंत्री जी ने इतना बड़ा काम करने के लिए बिहार में माननीय प्रधानमंत्री का पैर छू कर सम्मान देने का काम किये ये तो संस्कार की बात है।खासकर भारतीय जनता पार्टी में संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है।संस्कार जिसमें रहेगा वो सम्मान करेंगे पैर छुना।सम्मान देना ये तो गर्व की बात है जो नहीं समझते हैं वो कु संस्कारी लोग हैं उनलोगों को संस्कार से मतलब नहीं है,उज्जट लोग हैं,वहीं लोग विरोध करते हैं।खासकर हमारे बिहार में खासकर मिथिलांचल में पैर छूकर सम्मन दिया जाता है।माननीय प्रधानमंत्री जी सम्माननीय काम किये है इसलिए बिहार के करोड़ो लोगों की तरफ से प्रणाम किया गया ,नमस्कार किया गया सम्मान किया गया। झारखण्ड चुनाव और बिहार उपचुनाव को लेकर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव जी आजकल हम समझते हैं बड़बोला हो गए हैं उनलोगों को फेंकने का आदत है ।और सबसे बड़ी बात है कि अफवाह फैलाने में लगे रहते हैं की ये हो जाएगा वो हो जाएगा।पिछले लोकसभा में अफवाह फैलाये थे जो मोदी जी आएंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगी,मोदी जी आएंगे तो सविंधान बदल जायेगा,मोदी जी तो आ गए कौन सा आरक्षण खत्म हो गया कौन सा सविंधान बदल गया हम उनसे पूछना चाहते हैं।
हम कहना भी चाहते हैं की अफवाह फैलाना बंद करिए काम कीजिये मेहनत कीजिये तब जनता देखेगी।जब जनता मौका देती है काम करने तो बिहार को लूटने का काम करते हैं,जनता को लूटने में लगे रहते हैं,जब जनता बाहर कर देती है सत्ता से तब अफवाह फैलाने में लगे रहते हैं।इनलोगों का काम है सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने का।इनको लग रहा है कहीं कोई सीट मिलने वाला नहीं है जमीन मेरा खिसक गया है ।इसलिए इनके पास केवल बयान बाजी बच गया है।वैसे चुनाव में पूरी तरह स्पस्ट है माननीय प्रधानमंत्री जी जिस तरह से पूरे देश में काम कर रहे हैं ,पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।हर हाल में झारखण्ड हमलोग जितने जा रहे हैं,झारखण्ड में बड़ी जीत होगी और महाराष्ट्रा में भी हमलोग बड़ी जीत से जितने वाले हैं,।बिहार में भी जो चारो उप चुनाव हुआ है वो भी हर हाल में हमलोग जितने वाले हैं।
BYTE :- भाजपा विधायक सह PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू।