जीयर स्वामी के सानिध्य में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रवचन कार्यक्रम शुरू

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

सलेमपुर गांव में हो रहे श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आज से प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हो गया. आज का प्रवचन बड़ी मठिया आरा के महंत श्री अयोध्या नाथ दास ने प्रवचन करते हुए कहा कि संसार में मात्र एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म. सदियों से जब से सृष्टि की रचना हुई है तब से एकमात्र धर्म है सनातन धर्म. जब जब धरती पर पाप बढ़ता है तो भगवान अवतार लेकर उसका सर्वनाश करते हैं तथा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. राम अवतार में रावण जैसे आताताई का वध करके रामराज उन्होंने स्थापित किया तथा द्वापर में कंस के अत्याचार को समाप्त कर कृष्ण भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा किया.

वेदों में कहा गया है की कृष्ण का भजन करने वाला कभी संसार में दुखी नहीं रहता. श्री कृष्ण की आराधना देवता लोग भी करते रहते हैं. उनके बाल रूप का स्मरण करने से बड़ी से बड़ी परेशानियों का समाधान हो जाता है. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री सालिक दुबे एवं बीरेन्द्र दुबे उर्फ राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में सेवक दल नवयुवक संघ सलेमपुर के संकेत दुबे मनोज दुबे
सुभाष दुबे अंकित दुबे अनिकेत दुबे (गोलू) नारायण दुबे जय संकर दुबे हरी संकर दुबे सोनू दुबे निशांत दुबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.बाहर से आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है. स्वामी जी महाराज का आगमन 7 तारीख को होगा और पूर्णाहुति 13 तारीख को है प्रतिदिन भंडारे का आयोजन हो रहा है. काफी संख्या में लोग प्रसाद ले रहे हैं.

Join us on:

Leave a Comment