रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
– मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलंगिया व इजरा पंचायत के सीमा पर स्थित गांवों के किसानों का आक्रोश बिजली विभाग के कर्मचारी का लापरवाही को लेकर आक्रोश फूट पड़ा है। बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर विजली विभाग मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया। यह मामला रहिका प्रखंड क्षेत्र के घाट टोल मलंगिया वार्ड संख्या 9 इजरा पंचायत के सतधारा दुर्गा मंदिर के सामने कि है। विरोध कर रहे लोगों में उदय शंकर प्रसाद,संतोष कुमार सिंह,रामदयाल सिंह,चंदन कुमार, मालवर महतो,प्रमोद महतो सहित कई लोगों ने बताया है कि दुर्गा पूजा से पहले से यहां का ट्रांसफार्मर ख़राब परा है।खराब रहने से किसान को खेती करने में खाफी परेशानी हो रही है। अभी खेती करने कि समय है। खेती में पटवन के आभाव मे उपज नही होगा तो, हम अपने परिवार को कैसे भरन पोषण करेंगे। यहां एग्रीकल्चर को लेकर बिजली बहाल तो किया गया। परंतु इन ट्रांसफार्मर से सतधारा गांव वार्ड 13 में धड़ल्ले से बिजली घर घर में प्रयोग किया जा रहा है। ये कार्य गांव के ही दो लाइन मैन धर्मेंद्र महतो एवं अर्जुन कुमार के द्वारा किया गया है।
मौके पर लोगों ने बताया है कि इस बात का शिकायत करने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के पास जाते है तो, ये दोनों लाइन मेन इसे ठीक कर देने का आश्वासन देता है। लेकिन उसके बाबजूद भी लाइन अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। लाइन मेन स्थानीय होने के कारण यहां के लोग विभाग के पदाधिकारी को आवेदन नहीं दे पा रहे है। लेकिन बार बार आश्वासन के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर ठीक नही किया जा सका है। डेढ़ महीना से अधिक समय से यहां बिजली आपूर्ति बाधित है। आपको बता दें कि एक तरफ डीएम अरविंद कुमार वर्मा अपने बैठक में किसान को खेती करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बिजली विभाग हो या कृषि विभाग सभी को किसान के हित में कार्य करने को लेकर निर्देशित करते रहे है। लेकिन उनके निर्देश के बावजूद भी किसानो के हित में कार्य एक भी योजना को ठीक से जमीन पर उतारा नही जाना बहुत बड़ी चीता की बात कही जा सकती है।