जहानाबाद -संगम घाट पर साफ सफाई नहीं किए जाने से श्रद्धालुओं के बीच रोष!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

हिंदू भाइयों के महान पवित्र पर्वत छठ को लेकर आम आवाम जोर-जोर से तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं जहानाबाद के जिला मुख्यालय स्थित संगम घाट पर साफ सफाई नहीं किए जाने से श्रद्धालुओं के बीच रोष व्याप्त है। छठ पर्व प्रारंभ होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं आम जनों ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द संगम घाट की सफाई की जाए।
जहानाबाद में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गया है, बाजारों में चहलकदमी बढ़ी हुई है। छठ व्रती तैयारी में जुटे हैं। जहानाबाद नगर परिषद के कर्मचारी और पदाधिकारी लापरवाह दिख रहे हैं। शहर के सबसे प्रतिष्ठित घाट संगम घाट जहां दूर दराज से लोग भगवान सूरज की आराधना करने के लिए आते हैं, लेकिन इस घाट पर गंदगी अंबार लगा हुआ है।
शहर वासियों ने नगर परिषद के कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन लोगों का कहना है कि संगम घाट पर जिस तरह से नगर परिषद के कर्मचारी एवं पदाधिकारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।
इससे प्रतीत हो रहा है कि इस बार छठ व्रतियों इस घाट पर छठ पूजा करने में
काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जबकि सरकार द्वारा सभी पदाधिकारी को छठ घाटों को साफ सफाई एवं सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
है।
नगर परिषद के पदाधिकारी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। शहर वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि संगम घाट को जल्द से जल्द साफ कराया जाए और छठ पूजा के लिए सभी तैयारियां की जाए जिससे इस जगह पर छठ व्रतियों किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि साफ सफाई का कार्य फिलहाल शहर के विभिन्न मोहल्ले में चल रहा है जल्द ही संगम घाट का भी साफ सफाई कराया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment