विधायक आलोक रंजन व नगर आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरिक्षण!

SHARE:

रिपोर्ट :- विकास कुमार!

बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने छठ घाटों का किए निरिक्षण। नगर आयुक्त भी थे साथ मे मौजूद।

लोक आस्था का महापर्व को महज कुछ दिन बचे हुए हैं, ऐसे में सहरसा में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई का निरीक्षण करने में जुटे हैं, इस दौरान उनके साथ नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु चौधरी भी मौजूद रहे. विधायक आलोक रंजन झा ने मत्स्यगंधा झील छठ घाट, सिविल कोर्ट के सामने सत पोखरिया छठ घाट, गाँधीपथ छठ घाट, मसोमात पोखर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द छठ घाट की सफाई करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक आलोक रंजन ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, नगर निगम के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई करवाई जा रही है, चूंकि छठ पूजा का तीन बचा हुआ है, इसलिए सभी घाटों पर जल्द से जल्द साफ सफाई और समुचित व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसका ख़ास ख्याल भी रखा जा रहा है।

BYTE :- आलोक रंजन झा, बीजेपी विधायक सहरसा।

Join us on:

Leave a Comment