अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार के दफ्तर में लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो की एक महिला दबंगों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से जबरन शादी करने की शिकायत लेकर पहुंची. वहीं इस दौरान महिला ने बताया कि दबंगों द्वारा नाबालिक बेटी की शादी में लोदीपुर थाना इंस्पेक्टर की भी संलिप्तता रही है.पीड़ित महिला ने डीआईजी सुजीत कुमार से न्याय करने की गुहार लगायी है. इससे पहले नाबालिग बेटी की पीड़ित माँ ने कई दफा थाना का चक्कर लगाया लेकिन उन्हें न्याय अभी तक नहीं मिल पाया है. जिच्छो के ही पप्पू कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है. यह मामला भी कहीं ना कहीं इसी से जुड़ा हुआ है. दबंगों ने पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने के लिए ही उनकी नाबालिक बेटी से जबरन शादी रचाई है. इस क्षेत्र से बायपास गुजरने के कारण यहां जमीन की कीमत काफी बढ़ चुकी है.वहीं इसके बाद से इस गांव में बेटियों पर मानिए आफत सी ही आ गई है. गांव की जमीन बायपास के कारण महंगी जरूर हुई है. लेकिन अब इसका दुष्परिणाम भी गांव की बेटियों और समाज पर दिखनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में यहां अब कीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए लोग नए – नए हतकंडे अपनाने लगे हैं. लेकिन इस घिनौनी करतूत पर पुलिस की चुप्पी भी कहीं ना कहीं ऐसे दबंगों का उत्साहवर्धन करता है. इस गांव में अभी तक इस तरह के दर्जनों मामले घटित हो चुकी है. लेकिन सामाजिक विवशता और लोक लज्जा के कारण बात समाज में ही दबी की दबी रह जाती है. लेकिन उक्त नाबालिग लड़की के साथ हुए घिनौनी करतूत के पश्चात एक के बाद एक नया मामला सामने आना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर एसएसपी आशीष भारती ने इस संबंध में बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है,पूरे मामले की जानकारी लेने के पश्चात मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।