भागलपुर:- पीरपैंती हत्याकांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट !

भागलपुर के पीरपैंती में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इसी कड़ी में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर अलग-अलग मामलों का उद्भेदन कर एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार ,जिंदा कारतूस, गोली का खोखा ,मोबाइल और लूटे गए 1795 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है।एसएसपी की मानें तो पुलिस ने पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा कोल में जमीनी विवाद में 15 वर्षीय दीपक यादव हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों में से भीम यादव ,विजय यादव और रामजी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इसके साथ ही एसएसपी ने भागलपुर कहलगांव मुख्य मार्ग पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना के मामले में भी बड़ी कारवाई करने की बात कही है।एसएसपी ने कहा कि लूटपाट की घटना के बाद आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ कहलगांव और प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।वहीं उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात में त्रिमुहान पुल के समीप तीन अपराधी गूरूदेव मंडल, निरंजन कुमार,अजय मंडल को एक लोडेड हथियार, 6 जिंदा कारतूस ,एक गोली का खोखा,1795रुपए नगद और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें