11 सूत्री माँगों को लेकर जीविका दीदियों का जहानाबाद में जोरदार प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

बिहार में नीतीश सरकार के कई योजनाओं में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार की जीविका दीदी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कभी मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करने वाले जीविका दीदी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया और समाहरणालय के मुख्य द्वार बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया ।जीविका दीदी में शामिल महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि हम भारत की नारी हैं ,फूल नहीं चिंगारी हैं ,नीतीश कुमार शर्म करो ,हमारी मांगे पूरी करो, की नारा घंटो
जहानाबाद के समाहरनालय के गेट पर लगाते रहे। प्रदर्शन करने वाले जीविका संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंदन बिहारी ने कहा कि हम लोग 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाईन्दा सुनने को तैयार नहीं है। बीते विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री ने जिविका समूह के बीच पूरे बिहार में यात्रा निकालकर एक बार मौका देने की बात कही थी। जीविका समूह के लोगों ने उन्हें एक बार मौका भी दिया लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वही जीविका दीदी नीतीश कुमार को गद्दी से उतर कर दम लेगी। बिहार प्रदेश जीविका संघ के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले जीविका दिदियों के मुख्य मांगों में 20 हजार वेतन लागू करने सुरक्षा के साथ-साथ 5 लाख का दुर्घटना बीमा करने, पोशाक के साथ-साथ पहचान पत्र मुहैया कराने ,सभी जीविका कैडरों को सरकारी छुट्टी लागू करने समेत 11 सूत्री मांग शामिल हैं। जीविका के महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि हम लोगों को जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सरकार के सभी कार्यों का हम लोग अनिश्चितकाल तक बहिष्कार करेंगे ।

वाईट चंदन बिहारी, बिहार जीविका संघ प्रदेश अध्यक्ष
बाईट पुष्पा देवी जीविका ,संघ के नेत्री

Leave a Comment

और पढ़ें