यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर जदयू नेता ने किया रेल मंत्री से मांग!

SHARE:

रिपोर्ट- पंकज कुमार!

पटना गया रेल खंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में जदयू के कद्दावर नेता निरंजन कुमार प्रिंस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गुहार लगाई है।जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के माध्यम से लिखित मांग पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा है। दिए गए मांग पत्र में जदयू के वरिष्ठ नेता निरंजन कुमार प्रिंस का कहना है कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटना से टाटानगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है जिसके कारण जहानाबाद ,अरवल एवं पटना जिले के साथ-साथ नालंदा जिले के कुछ हिस्से के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है ।उन्होंने मांग किया है कि पटना से टाटानगर जाने वाले बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर किया जाए। जिससे जहानाबाद के अलावे अरवल ,पटना एवं नालंदा जिले के लोगों को टाटानगर एवं उस इलाके में आनेजाने में आसानी होगी। दिए गए मांग पत्र में जदयू नेता निरंजन कुमार प्रिंस का कहना है कि जहानाबाद से अरवल जाने वाली सड़क जो रेलवे पटरी क्रॉस करती है वहां अंडर पास की जगह पर आरओबी का निर्माण कराई जाए। आरओबी के निर्माण हो जाने के बाद जहानाबाद से अरवल एवं अरवल से जहानाबाद ,नालंदा आदि जगहों पर जाने में लोगों को सहूलियत होगी ,फिलहाल जो रेलवे के द्वारा अंडरपास बनाया गया है हल्की बरसात में उस अंडरपास में पानी भर जाता है जिसके कारण वाहनों का परिचालन ठप हो जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिए गए दोनों मांग पत्र केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के माध्यम से भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें