सीवान के बाद गोपालगंज में जहरीली शराब कांड, पिता की मौत, बेटा रेफर!

SHARE:

अवधेश कुमार / गोपालगंज!

: सिवान और छपरा के बाद गोपालगंज में जहरीली शराब कांड की खबर आ रही है….यहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है….जबकि मृतक के पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है….घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है….मृतक का नाम लालदेव मांझी है….जो अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ बंधौली गांव में शराब पी थी….एसडीपीओ सदर-2 अभय रंजन ने इसकी पुष्टि की है….एसडीपीओ ने कहा कि डॉक्टर ने शराब सेवन की रिपोर्ट दी है….

वहीं, गांव में उत्पाद टीम और पुलिस सर्च अभियान चला रही है….डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है……

BYTE 01 : अभय रंजन, एसडीपीओ सदर-2, गोपालगंज

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें