मधुबनी के हरलाखी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

जिला पदाधिकारी के आदेश पर अंचल प्रशासन का अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चला दनादन बुलडोजर

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमगांव में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण खाली करवाया।जानकारी के अनुसार उमगांव के गया सिंह के द्वारा दायर परिवाद का सुनवाई करते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह डीएम ने अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली करवाने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में विधिवत कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी के तौर पर सीओ रीना कुमारी के साथ ही हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उमगांव पहुंच कर जहां जे सी वी के मदद से प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस संबंध में दंडाधिकारी सह सीओ रीना कुमारी ने बताया है कि उमगांव वार्ड 12 का किशुन महतो, प्रकाश महतो, झगरू यादव, नथुनी यादव व राम एकवाल यादव के विरुद्ध अतिक्रमण वाद चलाया गया था।इससे पूर्व जमीन को नापी करवाने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया जारी किया था। इस मौके पर हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, पुअनि उपेन्द्र प्रसाद, मनीषा कुमारी, खिरहर थाना से नीरज कुमार, अंचल निरक्षक प्रमोद कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी राम बाबू झा के साथ ही भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें