Search
Close this search box.

राजद का जिला एवं प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडो पर राजद का जोरदार धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही पंडौल प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के मधुबनी विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर के विरुद्ध धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर महासेठ ने कहा की सभी सरकारी कार्यालय व आवासों में स्मार्ट मीटर लगाया जाए साथ ही आम जनता को स्मार्ट मीटर का सर्टिफाइड होने को लेकर समय मिले। सरकार द्वारा लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाए की उन्हें इसे लगाने के बाद किसी भी तरह के दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। तब स्मार्ट मीटर लगाया जाए। इस के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं नेताओं ने भी धरना देते हुए सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जाने का जम कर विरोध किया। जिले के रहिका, बेनीपट्टी, मधबापूर, कलुआही, बासोपट्टी, झंझारपुर, जयनगर, फुलपरास, घोघरडीहा, लोहा, लदनीयां, मधेपुरा सहित सभी प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल समर्थकों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जम कर विरोध किया।

बाइट– विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ

Leave a Comment

और पढ़ें