संवाददाता :- विकास कुमार!
पीएचडी मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा।
बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा। सामुदायिक किचेन का भी किया भ्रमण।
सहरसा में आज मंगलवार को बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू महिषी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाका और साथ ही साथ दरभंगा के जमालपुर थानां क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का नाव से भृमण किया ।जहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।साथ ही साथ बाढ़ प्रभावित इलाके से भृमण कर लौटने के बाद सामुदायिक किचेन का भी निरीक्षण किये।
देखिए सरकार के तरफ से जब से बांध टूटा है तब से जिला प्रशासन पूरा तरह लगा हुआ है हर तरह की सुविधा के लिए।सबसे पहला काम है जिला प्रशासन का रेस्कयू करना,जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है और बाहर से भी एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।एक एक व्यक्ति को ढूंढ कर बाहर निकाला जा रहा है ।जो लोग बाहर निकल रहे हों या बांध पर निकल कर आ रहे हों वहां केम्प लगाकर एक एक व्यक्ति के लिए खाने की व्यववस्था की गई है।सामुदायिक किचेन चालू किया गया है ,दर्जनों जगह सामुदायिक किचेन चालू किया गया है।और जो लोग आ रहे हैं उनके लिए सारी व्यवस्था की जा रही है ,सूखा राशन की भी व्यवस्था की जा रही है जिला प्रशासन के द्वारा।पहले पानी की भी दिक्कत थी उसके लिए चापाकल भी गलाया जा रहा है ,सोचालय की भी व्यवस्था की जा रही है।इसके अलावे जहां चापाकल की व्यवस्था नहीं हुई है वहां हमलोग की टैंकर से पानी भेजवा रहे हैं,अभी कई टैंकर पानी भेजवाये हुए हैं,मेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है और मवेशी के लिए भी मेडिसिन के साथ साथ चारा की भी व्यवस्था की गई है।पूरी तरह सरकार अलर्ट है हमलोग यहां केम्प किये हुए हैं।
BYTE :- बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू।