मुंगेर- हवेली खड़गपुर में 173 पुड़िया गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, नकद रुपए भी बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 196 ग्राम गांजा, नकद राशि और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई ब्लॉक कॉलोनी परिसर के पीछे मनी नदी के समीप स्थित एक मकान में की गई, जहां से गांजा की खरीद–बिक्री किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 195.79 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसे 173 छोटी–छोटी पुड़िया में पैक कर बिक्री के लिए रखा गया था। इसके अलावा मौके से 8,573 रुपये नकद भी जब्त किए गए, जिसे गांजा बिक्री से प्राप्त राशि बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गांजा की प्रत्येक पुड़िया 30 से 35 रुपये में बेची जा रही थी। इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम अजीमगंज निवासी मिथुन कुमार, पश्चिम अजीमगंज की ही ब्यूटी देवी तथा टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अब इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों, नेटवर्क और गांजा बिक्री के ठिकानों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।

बाइट :डीएसपी अनिल कुमार

Join us on: