पान समाज ने अपनी मांगो के समर्थन में दिया धरना,अनुसूचित जाति के दर्जे की माँग की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

– बिहार पान महादलित कोऑर्डिनेशन कमेटी के राज्यव्यापी आह्वान पर मधुबनी समाहरणालय के समक्ष पान महादलित के जिला संयोजक हीरालाल दास की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हीरालाल दास ने कहा कि पान समाज दिन हिन लाचार अशिक्षित सत्ता और सम्मान से वंचित है। ये समाज अछूतों में भी अछूत हो कर रह गई है। हम अनुसूचित जाति पान की उपाधि का पर्यायवाची नाम प्रदान किया जाए। ताकि तबके को 33 संसदीय संयुक्त परिवार समिति की अनुशंसा के आधार पर पान की उपाधि दी जाए । ताकि संविधान में मिले अधिकार से पान समाज वंचित नहीं रहे । धरना के अंत में जिला संयोजक हीरा लाल दास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सरकार के नाम एक ज्ञापन डीएम अरविंद कुमार वर्मा को सौंपा। जिसमे राज्य व केंद्र सरकार से पान समाज को अनुसूचित जाति में सामिल कर पान समाज को मिलने वाली सभी आबस्यक सुविधा बहाल करने की मांग की गई है। वही मांग पत्र मे कहा है की मेरे समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पान समाज को बिना देर किए अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए।
धरना में विश्वास दास ,राम पलट दास ,अनिल कुमार दास ,मंजू दास ,संजीव कुमार दास ,महादेव दास ,राम अधीन दास ,सुनील कुमार दास ,सीता राम दास सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से पान समाज के आए हुए सैकड़ो लोगो ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें