रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
कुएँ में सफाई करने के लिए उतरने वाले तीन मजदूरों की दम घुटने से
मौत हो जाने का सनसनी खेज व मर्माहत करने का मामला प्रकाश में आया हैँ!
बिहार के गया जिले के वजीरगंज के चकसेव गांव में कुएं में घुसने के दौरान तीन युवक की हुई दम घुटने से मौत
112 पुलिस टीम ने तीनों को वजीरगंज सीएचसी इलाज के लिए लाया लेकिन यहां चिकित्सक ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भजते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और घटना की गहन जाँच में जुट गई है!