पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में एटीएम का हेरा फेरी करने वाले दो साइबर फ्रॉड को रंगे हाथ पकड़ कर साइबर थाना को सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए दोनों साइबर फ्रॉड के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में एटीएम कार्ड मोबाइल एवं अन्य सामग्री बरामद किया है। पकड़े गए साइबर फ्रॉड दोनों गया जिला के रहने वाले हैं ।गिरफ्तार साइबर फ्रॉड के संबंध में साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने बताई की काको थाना क्षेत्र के औलिया चक गांव के रहने वाले दीपू कुमार के भाई से जून महीने में साइबर फ्रॉड में एटीएम कार्ड बदलकर जलसाजों ने 47000 रूपये गायब कर दिया था ।इसके बाद साइबर थाना में प्राथमिकी पीड़ित के द्वारा दर्ज कराया गया था ।इस घटना के बाद साइबर थाना की पुलिस दोनों साइबर फ्रॉड के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी ।इस दौरान जहानाबाद के बंधुगंज बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम के पास दोनों साइबर फ्रॉड को पिडीत युवक ने पहचान लिया और आसपास के लोगों को इसकी सूचना देकर लोगों के सहयोग से दोनों साइबर फ्रॉड को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद दोनों साइबर फ्रॉड की लोगों ने जमकर पिटाई की और साइबर थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में साइबर डीएसपी रेणु कुमारी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों साइबर फ्रॉड पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जहानाबाद जिले में भी इन लोगों ने कई लोगों को साइबर क्राइम कर एटीएम बदलकर पैसा निकाला है। इस गिरोह के लोग अंतर जिला साइबर फ्रॉड करते हैं और लोगों को झांसा देकर एटीएम में कार्ड बदलकर उनका एटीएम का पिन देख लेते हैं और पैसे निकाल कर चंपत हो जाते हैं। फिलहाल इस अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बाइट रेणु कुमारी डीएसपी साइबर थाना जहानाबाद