:- न्यूज़ डेस्क
ब्रेकिंग नालंदा।
नालंदा में मिड डे मील में मिली छिपकली,23 से ज्यादा बच्चे बीमार: NGO से आता है खाना, टीचर-रसोइया पहले खाते फिर बच्चों को परोसते; उल्टी-दस्त होने पर भर्ती। हिलसा अनुमंडल के मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा की घटना।
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के मध्य विद्यालय हरबंशपुर मडवा में एमडीएम का भोजन करने से 23 बच्चे बीमार हो गए। दरअसल रोजाना की तरह इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एनजीओ से बना खाना बच्चों के लिए आया था बच्चों में खाना खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे यह शिकायत उन सभी बच्चों को हुआ जिन बच्चों ने एनजीओ से बना भोजन को खाया था। बच्चों ने बताया कि एनजीओ से जो खाना बनाकर आया था उसमें मरा हुआ छिपकली था। इसी विषाक्त भोजन को खाने से बच्चों में उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होना शुरू हो गया। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीण और स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है। जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल के बारे में जानकारी ली।
बाइट।स्कूली बच्चे
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा