पटना -मेरा युवा भारत पोर्टल पर संगोष्ठी का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बिहटा ( पटना) । नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में श्री गदाधर आचार्य जनता कॉलेज, रामबाग, बिहटा में 26 बिहार बटालियन के राष्ट्रीय कैडेट कोर के 50 कैडेट्स को मेरा युवा भारत के बारे सम्पूर्ण जानकारी के साथ मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया इस अवसर पर डॉ कुमारी रजनी सिंह(सहायक प्रोफेसर सह राष्ट्रीय कैडेट कोर के CTO), राष्ट्रीय युवा कॉर्डिनेटर बबलु कुमार, सवेरा शर्मा(शिक्षिका),अंकित कुमार एवं विशाल कुमार(सीनियर अंडर ऑफिसर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ कुमारी रजनी सिंह ने बताया कि युवाओं की आकांक्षाओं को वास्तव में साकार करने के लिए, ऐसे अवसर और कार्यक्रम प्रदान होंगे जो उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप हों। MY Bharat प्लेटफ़ॉर्म वर्तमान में कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है, जिनमें CV बिल्डर, अनुभवात्मक शिक्षण अवसर, स्वयंसेवा विकल्प आदि शामिल हैं। जिसमें कौशल पहल, ऑनलाइन शिक्षण मॉड्यूल और नौकरी पोर्टल तक पहुँच शामिल है। वहीं राष्ट्रीय युवा कॉर्डिनेटर बबलु कुमार ने कहा कि सेवा से सीखें कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक अस्पतालों के कार्य में सहयोग देकर स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे साथ हिं अस्पताल के कार्य के बारे में जानेंगे, स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम,राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें