बालू माफियाओं का पुलिस पर हमला, एक दारोगा और 3 सिपाही घायल, 3 गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जमुई अवैध बालू तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव के पास बालू माफियाओं ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पत्थराव की गई। जिससे एक एसआई पंकज कुमार और तीन सिपाही घायल हो गए। उंसके बाद एसआई पंकज कुमार का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है जबकि तीन सिपाही का इलाज गिद्धौऱ में कराया गया है। हालांकि मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि गिद्धौऱ थाना इलाके में बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू की तस्करी करने की सूचना गिद्धौऱ थाना की पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद पुलिस की टीम बालू माफिया को पकड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान गुगुलडीह गांव के पास बालू माफियाओं ने घेराबंदी कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन और बरहट थानाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

बाइट:- सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई

Leave a Comment

और पढ़ें