Search
Close this search box.

बाइक सवार दो बदमाश ने दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार

वैशाली। बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर चकसिकंदर मार्ग के खजबत्ता डीह गांव में ब्लैक कलर की पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने स्प्लेंडर सवार एक युवक की दिनदहाड़े दिन गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से बिदुपुर की तरफ भागने में कामयाब हो गया। गोली लगने के बाद युवक घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर दूर धान की खेत में जाकर जान बचाना चाहा था। लेकीन ग्रामिणो ने जबतक बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता डीह गांव निवासी अवधेश भगत के 23 वर्षीय बेटे बिपिन कुमार बताया गया है। जो की तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। इधर घटना की सूचना मिलते हैं बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाजीपुर जंदाहा मुख मार्ग को जाम कर दिया है।

क्या कहते हैं वैशाली पुलिस अधीक्षक

इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता गांव में एक यूवक बाहर से आ रहा था जिसे गोली मारी गई है। उसकी मौत हो गई है घटना स्थल पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें