मुजफ्फरपुर में दो करोड़ के हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो करोड़ के हेरोइन के साथ बैरिया बस स्टैंड से दो मादक तस्कर गिरफ्तार..STF और अहियापुर पुलिस ने कार्यवाई कर एक महिला समेत दो तस्कर को किया ग्रिफ्तार..हेरोइन मणिपुर से लाया गया था..एक किलो हीरोइन उत्तर प्रदेश भेजने जा रहे थे..सिटी एसपी ने पिसी कर किया खुलासा..

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है..बिहार एसटीएफ और अहियापुर थाने की पुलिस ने बैरिया स्थित बस स्टैंड से एक महिला समेत दो मादक तस्कर को ग्रिफ्तार किया है..दोनो तस्कर एक किलो हेरोइन बाकी खेप लेकर यूपी पहुचाने जा रहे थे..मणिपुर से मादक हीरोइन की खेप मोतिहारी लाई गई थी..यह खेप मोतिहारी से मुजफ्फरपुर होकर यूपी ले जाना था..बिहार एसटीएफ को इसकी गुप्त सूचना मिली..जसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनो को दबोच लिया..ग्रिफ्तार तस्कर की पहचान राजेश्वर पंडित और पूनम देवी के रूप में हुई है.. 2 करोड़ के हीरोइन के जपते मामले में अहियापुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो मार्गदर्शन नई मात्रा में अवैध मादक पदार्थ हीरोइन लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बढ़िया बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं सूचना मिलने के बाद एसपी सुशील कुमार के निर्देशन में एसडीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्कर को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार दोनों तस्कर मादक पदार्थ के तस्करी से संबंधित कार्यों में काफी दिनों से संलिप्त है बरामद हीरोइन की खेप उत्तर प्रदेश भेजना था हीरोइन मणिपुर से लाने एवं इस उत्तर प्रदेश भेजने का सारा इंतजाम मोतिहारी जेल में बंद मादक तस्कर सिंडिकेट के सरगना हरिनाथ राय ने किया है.. कांड में कुल 6 तस्करों को नामजद आरोपित बनाया गया है

Join us on: