रिपोर्ट- मनोज कुमार!
बेतिया से खबर है जहां बेतिया जहां बेतिया–लोरिया मुख्य मार्ग स्थित बिशनपुरवा गांव के पास रविवार 16 नवंबर की रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। नरकटियागंज से आई बारात सड़क किनारे सजी हुई थी, तभी तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने नियंत्रण खोते हुए भीड़ में घुसकर कई लोगों को रौंद दिया। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिनमें आधा दर्जन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घायलों में विकास कुमार, राजेश सहनी, अखिलेश कुमार पड़ित, रवि रंजन कुमार, राजेश कुमार, सुनील शाह, पूनम देवी, मुन्ना कुमार, रिशु कुमार समेत कई लोग शामिल हैं। घायल धूमनगर नरकटियागंज और लोरिया क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान हरिशंकर कुशवाहा (40), पिता सतनारायण महतो, निवासी भलुई चौक एक्वानिया नेपाल; राजेश महतो (35), पिता उमेश महतो, निवासी नरकटियागंज; तथा दिनेश कुशवाहा (35), पिता मुंशी महतो, निवासी लोरिया विष्णुपरवा के रूप में हुई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसा उस समय हुआ जब बिनोद कुशवाहा के पुत्र सोनू की शादी अमरीका कुशवाहा के घर पर हो रही थी।




