रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
सभापति के मनमानी रवैया के खिलाफ पिछले 24 घंटे से दर्जनों पार्षद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे
वैशाली: लालगंज नगर परिषद के सभापति के मनमानी रवैया के खिलाफ पिछले 24 घंटे से दर्जनों पार्षद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। वहीं बुधवार को धरना पर बैठे पार्षदों से ना तो सभापति और ना ही कार्यपालक पदाधिकारी प्रदर्शन को लेकर संज्ञान लिए हैं। विदित हो की 10 सितंबर को लालगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक की गई थी बैठक के दौरान वार्ड संख्या 22 के पार्षद सुजीत प्रताप यादव, पार्षद नरेंद्र शर्मा, पार्षद बबीता कुमारी, पार्षद मनीष कुमार, उपसभापति संतोष कुमार सहित कुल 16 पार्षदों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को बैठक के विषय में सामिल करने के लिए 6 सितंबर को लिखित आवेदन दिया था। लेकीन लालगंज नगर परिषद के सभापति कंचन कुमार साह के द्वारा उक्त विषय को बैठक में शामिल नहीं किया गया। जिससे नाराज होकर 16 पार्षदो ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। जिसके बाद बुधवार को वार्ड संख्या 18 के दर्जनों स्थानीय लोगों के द्वारा पार्षदो के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए दिन भर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहें। वही महिलाओं ने बताया की वार्ड संख्या 18 में सड़क की स्थिती जर्जर हो चुकी है, सड़क पर घुटना भर पानी लग चुका है नल जल की स्थिती खराब हो चुकी है और जब पार्षद उक्त विषय पर सभापति से बात करते है तो वो पार्षदो से बेरुखी के साथ बात करते है। जिसके बाद हमलोग भी सभापती की मनमानी रवैया के खिलाफ पार्षदो की धरना प्रदर्शन का समर्थन करने आए है।