रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
वैशाली। हाजीपुर सदर अस्पताल में उसे समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब दोस्त शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस महकमे मैं हरकप मच गया। फरार हुए दोनों शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सदर अस्पताल से दोनों कारोबारी के भागने मामले में उत्पाद विभाग के संबंध होमगार्ड जमाने नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 6 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जिसका मेडिकल कराने सदर अस्पताल में लाया गया था। मेडिकल चेकअप के दौरान दो शराब कारोबारी ने होमगार्ड जवान को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। दोनों शराब कारोबारी बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार और दीपक कुमार बताया गया है। दोनों शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।