आलोक कुमार झा की रिपोर्ट !
🇮🇳 भारत के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शिरकत करेंगे. ब्रिटिश सरकार ने बुधवार देर रात बयान जारी करते हुए जॉनसन के भारत आने की पुष्टि की है. 28 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत में रिपब्लिक परेड का हिस्सा बनेंगे. बीते 28 सालों में भारत के रिपब्लिक डे परेड में ब्रिटेन के किसी प्रधानमंत्री ने हिस्सा नहीं लिया है. इससे पहले साल 1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे. बता दें कि पिछले महीने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने बोरिस जॉनसन के जल्द ही भारत का दौरा करने का इशारा दिया था. हालांकि अब जॉनसन के भारत आने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.