Search
Close this search box.

फायरिंग मामले पुलिस ने बदमाश को हथियार समेत किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार

-बीच सड़क पर हुई हवाई फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा।सीसीटीवी में दिख रहे एक अपराधी गिरफ्तार , हथियार भी बरामद।दरअसल 28 अगस्त को वासुदेवपुर में हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक पर बैठकर फायरिंग करने वाले आरोपी शेरपुर गांव निवासी अपराधी ऋतिक उर्फ पांडव को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 28 अगस्त को वासुदेवचौक पर हवाई फायरिंग की घटना हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।पुलिस के द्वारा आरोपी को चिन्हित करते हुए फायरिंग करने वाले ऋतिक उर्फ पांडव को गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद कर लिया गया है।पूछताछ में आरोपी के बताया कि गांव की एक लड़की भाग गई थी जिसको लेकर लड़के के परिवार वालों पर दबाव बनाने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था।वहीं बाइक चला रहे युवक की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपी पांडव तीन बार पूर्व में भी जेल जा चुका है जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज हैं।पुलिस आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

बाइट – सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Leave a Comment

और पढ़ें