रिपोर्ट अनमोल कुमार
क्यामचक के भोजपट्टी गांव में लगभग 400 से अधिक परिवार ने सड़क निर्माण नहीं होने के कारण जिलाधिकारी को दिया आवेदन
दरभंगा महानगर आरजेडी के प्रधान महासचिव सचिन राम ने दरभंगा जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन दिया जिसमें सचिन राम ने कहा कि महोदय बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे देश को आजाद हुए 78 वर्ष हो गए बावजूद इसके आज तक दरभंगा जिला अंतर्गत 86 केवटी विधानसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड के मझीयामा पंचायत के ग्राम भोजपट्टी गांव में आज तक सड़क का निर्माण नहीं होना सरकार की विफलताओं का जीता जागता प्रमाण है।
आगे सचिन राम कहते हैं कि महोदय आपको जानकर हैरानी होगी कि क्यामचक ग्राम भोजपट्टी में लगभग 400 से अधिक परिवार बसते हैं परंतु आज तक इस इलाके में सड़क का निर्माण नहीं किया जाना वहां के लोगों के साथ धोखा है महोदय सड़क की समस्या इतनी भ्यावक हो चुकी है कि लोगों का समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ती है।
महोदय हम यह जानना चाहते हैं की इस गांव के लोगों का क्या कसूर है जो विगत 78 वर्षो से इन्हे सड़क से वंचित रखा जा रहा है आखिर क्यों साथ ही इस गांव में प्रत्येक वर्ष सिर्फ एक महीने के भीतर ही लोगों को शादी समारोह संपन्न करना पड़ता है ।इस गांव में सड़क की समस्या के कारण यहां के छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने हेतु आने जाने में जो कठिनाइयां आ रही है वह असाधारण है जमीनी हकीकत यह है की इस गांव में लोग रिश्ता करने तक नहीं आते हैं।
लोग अपने पुत्र एवं पुत्री का रिश्ता करने में असफल हो रहे हैं। महोदय उक्त स्थान का निरीक्षण कर अभिलंब कार्रवाई सुनिश्चित करें साथ ही न्याय करने की कृपा प्रदान की जाए। महोदय मैं इस पत्र के साथ 86,केवटी विधानसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड के मझियामा पंचायत के ग्राम के क्यामचक भोजपट्टी ग्रामवासियों का हस्ताक्षरित्र आवेदन पत्र संलग्न कर रहा हूं




