पलटवार:ये विपक्ष का साशन नहीं एनडीए है यहाँ सब कुछ ऑनलाइन और सही होता है, लोग देख रहे हैँ – हरि सहनी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

भाजपा नेता हरि सहनी ने कहा है ” कि यह लोग जिस तरह से अपने शासनकाल में काम करते रहे हैं वही आज दोहरा रहे,जो गीत इनको याद है वही आज गुनगुना रहे हैं ,हम लोग के सरकार में किसी तरह का कोई रिश्वत लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का काम नहीं होता है”अभी जो कुछ भी हो रहा है कंप्यूटर के माध्यम से हो रहा है पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं,बिहार में सभी काम सही हो रहे हैं जो भी हो रहा है ऑनलाइन की व्यवस्था है इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है,

वहीं जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां के लोग खुश हैं युवाओं को रोजगार मिल रहा है पत्थर बाजों से मुक्ति मिली है,

तेजस्वी यादव के आज आने वाले फैसले पर कहा कि “””जैसी करनी वैसी “”

बाइट -हरीश सहनी

Join us on:

Leave a Comment