रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
आईएएस हो, परिस्थितियों को समझो, तुगलगी फरमान भेज देते हो-शिक्षा विभाग को नसीहत देते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
–जमुई अलग- अलग मामले में सुर्खियों में रहा जमुई शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियां बन गई हैं। इस बार जमुई के एक BPSC शिक्षक ने शिक्षा विभाग को नसीहत देते व खरी- खोटी सुनाते हुए वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया, फिर क्या था यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर करंट की तरह दौड़ गई, जो लोगों के बीच चर्चा के विषय के साथ- साथ सुर्खियां बनी हुई हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट भी करने लगे हैं। वायरल वीडियो दो दिन पहले जमुई के मलयपुर रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। BPSC शिक्षक प्रभात रंजन लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर में कार्यरत है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आई और फौरन उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी। जवाब संतुष्ट नहीं मिली तो शिक्षक का निलंबित होना तय माना जा रहा है।
बताया जाता है कि शिक्षक प्रभात रंजन विद्यालय जाने के क्रम में मलयपुर रेलवे फाटक बंद रहने की वजह से रुके थे। फाटक खुलने में थोड़ी देर होने की वजह से वे विभाग के प्रति आक्रोशित हो गए और खूब खरी-खोटी सुनाने लगे।
वायरल वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं कि ये देखिए रेलवे गेट पर खड़े है और आप कहोगे की समय पर स्कूल आओ.कैसे आ पाऊंगा बताओं अरे इन सब बातों का ध्यान क्यों नहीं रखते हो. आईएस हो बड़े पास किए हो मैनेजमेंट अच्छा आता है. तो परिस्थितियों को समझो और कम से कम 45 मिनट 30 मिनट समय तो देना ही पड़ेगा और अगर नहीं देते हैं तो जहां घर है, वहां विद्यालय दे दो. एकदम समय से पहले पहुंचे रहेंगे. अब हमारा विद्यालय 20 किलोमीटर पर है. 20 किलोमीटर.. किलोमीटर, किलोमीटर पर बाधा ही बाधा है, कितने मिनट लगेंगे. 20 मिनट तो बाधाओं को पार करने में लगेंगे. हम कैसे समय से विद्यालय पहुंचेंगे? बस तुगलकी आदेश भेज देते हो…
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा हम लोग को एक वीडियो दिया गया है, जिसमें एक शिक्षक के द्वारा वीडियो बनाकर विभाग के खिलाफ टिप्पणी किया जा रहा है। वीडियो में बोला जा रहा है कि उन्हें स्कूल पहुंचने में विलंब हो रही है। अगर विलंब हो रही है तो उन्हें स्कूल के पास ही अपना आवास रखना चाहिए, ना कि विभाग के खिलाफ इस तरह की हरकत करनी चाहिए।
बाइट: जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार