संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा से खबर आ रही है जहां कोशी नदी में कटाव तेज हो गयी।कटाव होने से सड़क पर पानी का दबाब बढ़ गया है जिससे सड़क कभी भी टूट सकता है।सड़क टूटने से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो सकता है।वहीं ग्रामीण को पानी का कटाव देख सताने लगा है डर।तीन जगहों पर ब्रिजेन,रसलपुर,गढ़िया में पानी का दबाब बढ़ गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कटाव को लेकर हांथ उठाकर कटाव के जगह जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।
BYTE :- ग्रामीण राजकुमार यादव।
BYTE :- ग्रामीण अनिता देवी।
BYTE :- ग्रामीण महिला श्रुति देवी।
BYTE :- ग्रामीण महंती यादव।