रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया – बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह एकदिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर पहुंचकर गर्व गृह में तुलसी अर्चना कर पुजा की,उसके मां मंगलागौरी मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम लोग भगवान विष्णु की आराधना और पूजा किए हैं। बिहारी का मान सम्मान बढ़ाने में इनकी दया और कृपा बने। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों मिलकर बोधगया से विष्णुपद मंदिर गया को पूरे गया कॉरिडोर विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह सुजोजित और आगे बढ़ने पर्यटन की दृष्टिकोण से अवल बनाने के लिए जो संकल्प लिए हैं उसे साकार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए अफसर के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले बयान पर कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष है। मैं तो चाहता हूं नेता प्रतिपक्ष अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, मैं भी नेता प्रतिपक्ष था, 507 दिनों में 342 दिनों मैं किसी न किसी जिले में जाते थे,सचाई को जानते थे। सच्चाई में और सरकार की खामी में सरकार को अवगत कराते थे, लेकिन तेजस्वी यादव जी ट्वीट करेंगे दिल्ली से तो कभी सिंगापुर से बैठकर कभी पटना से बैठकर कर तो ट्वीट से सरकार नहीं चलती है। संवैधानिक पद का मर्यादा भी नहीं बचता है। आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं जो चढ़ावा लेता है अफसर का ट्रांसफर पोस्टिंग करता है आप उसे प्रमाणिकता से उपलब्ध करा सरकार उसे गंभीरता से लेगी। लेकिन झूठ वातावरण बनाना और आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा,खामी है तो विपक्ष भी सरकार का अंग है,वह सरकार को बताएं सजग करें। सरकार पूरी तैयारी कर रही है आज लॉ इन ऑर्डर में जिन लोगों के लापरवाही डीजीपी से लेकर सभी अफसर पर मुख्यमंत्री जी की समीक्षा हो रही है उसका रिजल्ट बहुत जल्द आएगा। तेजस्वी यादव जी तुष्टिकरण की राजनीति में बांग्लादेश में हिंदुओं की मां बहन की चित्रकार सुनाएं नहीं पड़ा। बांग्लादेश के अंदर आग लगाई जा रही थी दुकान लूटी जा रही थी घर धक रहा था लेकिन यह दिखाई नहीं पड़ा। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, केजरीवाल को धिक्कार है ऐसी लोगो को जो भारत की भूमि पर जन्म लेकर जो संतान धर्म को अपने संस्कार और संस्कृति शर्म महसूस करता हो और दृष्टि कारण करता हूं।
बाइट – विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
रिपोर्ट – – अभिषेक कुमार
गया