रिपोर्ट- अमित कुमार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
बिहार के किसानों का स्टाल और उनके उत्पाद देख मन प्रशन हो गया
यहां के करनी चावल ,मर्चा चूड़ा मंहगी पान ,मखाना सहित अन्य उत्पादों को देखा
किसानों के लिए खेती में आए दुगनी करने का पीएम मोदी का संकल्प है
उत्पादन कैसे बढ़े इस पर सरकार लगातार काम कर रही है
बिहार में दलजमा और मक्के के छेत्र में क्रांति हो रही है
लेकिन हमे उत्पादन और बढ़ना है अच्छे बीज मिले इसको लेकर सरकार काम कर रही है
मैं बिहार के किसान को आश्वस्त करता हूं अच्छे बीज और हाइब्रिड बीज उपलब्ध कराएगी
मका और दलहन के बीज भारत सरकार उपलब्ध कराएगी
आईसीआर के अधिकारी किसानों से संपर्क करेंगे
बिहार में ही बीज को तैयार किया जाएगा
बिहार का मखाना धूम मचा रहा है
एक्सपोर्ट क्वालिटी का मखाना बिहार में होता है
मखाना के लिए एक्सपोर्ट कार्यालय बिहार में आए इसके लिए मैं प्रयास करूंगा और वाणिजय मंत्री से बात करूंगा
बिहार का टैलेंट दुनिया में अद्भुत है इस टैलेंट का सही इतेमाल बिहार को भारत का सिरमौर बनाएगा और भारत दुनिया में सिरमौर बनेगा
केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कब तक होगा
इसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है ही धीरे धीरे प्राकृतिक खेती करना शुरू होगा
बाइट– शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री