रिपोर्ट-विक्रम कुमार/खगड़िया
बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान को नियंत्रित करने वाली सरकारी संस्था बिहार स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी(बी एस ए सी एस)
ने बी बी डी ए की 21 सूत्री मांगों पर आज मोहर लगा दी।
बी बी डी ए के संग्रक्षक पैनल के सदस्य मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि 21 सूत्री मांगों को लेकर बी बी डी ए की टीम गया के गांधी मैदान गेट नंबर 7 पे पिछले 20 दिनों से धरने पे बैठी थी। ए डी एम गया ने मधस्यता करते हुए बी एस ए सी एस के अधिकारियों से बात कर 23 अगस्त को टीम से वार्ता की बात कही। बी बी डी ए की तरफ से
सोनी कुमार वर्मा सयोजक
नीरज गोइंका जी संरक्षक
बादल सिंह जी संरक्षक
नंदकिशोर जी संरक्षक
संदीप सागर जी संरक्षक
रानी शर्मा जी संरक्षक
पुष्पलता जी संरक्षक
शैलेंद्र सिंह जी स्टेट पैनल
अभिषेक झा जी स्टेट पैनल
रौशन कु सिंह स्टेट पैनल पटना पहुंच वार्ता में शामिल हुए। सरकार द्वारा सभी 21 मांगों को माने जाने से बिहार के अडतीसों जिले में स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़ी संस्थओं में काफ़ी खुशी का माहैल है।